वाराणसी:निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हुआ और प्रशासन ने तेवर दिखाने शुरू कर दिये। सरकारी होर्डिंगों कब्जा जमाए सत्ता पक्ष के बैनरों को प्रशासन ने हटवाना शुरू कर दिया है। इसके साथ चौराहों, तिराहों और एतिहासिक स्थलों के आसपास पोस्टर, बैनर भी उतारे जा रहे हैं। सोमवार को रामनगर चौक और आसपास के क्षेत्रों से बैनर उतारे गये।गौरतलब है कि दूर दराज से बनारस आनेवालों की सुविधा के लिए सरकारी संकेतक बोर्ड लगे हैं।
इसके लिए कोई भी व्यक्ति आगे के मार्ग, प्रमुख स्थानों की दूरी जान सकता है। लेकिन पिछले काफी समय से ज्यादातर संकेतकों पर सत्ता पक्ष के लोगों ने कब्जा कर अपना बैनर लगा दिया था। हालांकि संकेतकों को ढकना ही गलत है।लेकिन प्रशासन उन्हें हटाने की जहमत उठाना उचित नही समझ रहा था। अब जबकि आचार संहिता लागू हो गई तो प्रशासन फास्ट हो गया है।
Comments are closed.