चमत्कारी नीम का पेड़-निकलता है दूध और पूरी होती है सबकी मनोकामना
दभौरा वाली मां काली की ऐसी है महिमा, जहाँ होती है भक्तों की मुराद पूरी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट अलीगढ रिपोट आमिर खान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के गाँव दभौरा मे एक चमत्कारी नीम का पेड़ जिसमें से दूध नुमा पदार्थ जिसकी मात्रा करीब एक दिन मैं 2 से 3 लीटर करीब 2 महीने तक निकलता रहा, सुरुआत मैं तो ध्यान नहीं दिया, मगर लोगों के कहने पर जब उस पदार्थ का प्रसाद समझ कर सेवन किया तो उससे कई तरह की बीमारी ठीक होने लगीं, जिसे देखकर आस्था का विषय बन गया, उसके बाद गांव वालों का कहना है इसमें साक्षात काली माता का स्वरूप विराजमान है क्योंकि मोहल्ले वालों का कहना है हमको मां काली ने साक्षात दर्शन दिये है
और दूरदराज के लोग भी आने लगे सबका कहना है इस दूध जैसे पदार्थ को लगाने से या ग्रहण करने से सारी बीमारी दूर हो रही है उसी आस्था को लेकर लोगों ने नीम के पेड़ से एक लाल चुनरी भी बांधी मगर ये क्या कुछ दिन बाद नीम के पेड़ से निकलता पदार्थ बन्द हो गया,

Comments are closed.