चमत्कारी नीम का पेड़-निकलता है दूध और पूरी होती है सबकी मनोकामना

दभौरा वाली मां काली की ऐसी है महिमा, जहाँ होती है भक्तों की मुराद पूरी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट अलीगढ रिपोट आमिर खान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के गाँव दभौरा मे एक चमत्कारी नीम का पेड़ जिसमें से दूध नुमा पदार्थ जिसकी मात्रा करीब एक दिन मैं 2 से 3 लीटर करीब 2 महीने तक निकलता रहा, सुरुआत मैं तो ध्यान नहीं दिया, मगर लोगों के कहने पर जब उस पदार्थ का प्रसाद समझ कर सेवन किया तो उससे कई तरह की बीमारी ठीक होने लगीं, जिसे देखकर आस्था का विषय बन गया, उसके बाद गांव वालों का कहना है इसमें साक्षात काली माता का स्वरूप विराजमान है क्योंकि मोहल्ले वालों का कहना है हमको मां काली ने साक्षात दर्शन दिये है

और दूरदराज के लोग भी आने लगे सबका कहना है इस दूध जैसे पदार्थ को लगाने से या ग्रहण करने से सारी बीमारी दूर हो रही है उसी आस्था को लेकर लोगों ने नीम के पेड़ से एक लाल चुनरी भी बांधी मगर ये क्या कुछ दिन बाद नीम के पेड़ से निकलता पदार्थ बन्द हो गया,


Miraculous neem tree - milk comes out and everyone's wishes come true

और पेड़ पर बांधी हुई चुनरी पर पहले आँखों जैसी आकृति दिखने लगी मगर वो आकृति किसी को दिखती थी और किसी को नहीं मगर जब नवमी की सुबह कुछ अलग देखने को मिला उस चुनरी पर कुदरती साक्षात मां काली का स्वरूप आकृति बन चुकी थी जिसे देख पूरे गाँव को विश्वास हो गया था फिर क्या था जो भी सुनने लगा वो दभौरा वाली मां काली के दर्शन को आने लगा और जो भी मन्नत मांग कर जाता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है अब तो वहां दूरदराज से भक्तों का भीड़ भी लगी रहती है और भजन कीर्तन भी देखने को मिलते हैं अब इसी के चलते वहाँ काली मां की मूर्ति स्थापित भी 11 मई को कराई जा रही है….बोलो दभौरा वाली काली मां की जय

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More