लखनऊ:निगोहां के हरिहरपुर पटसा में प्रकाशनी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल है। दोपहर सवा एक बजे स्कूल की छुट्टी हुई। स्कूली वैन से बच्चे घर के लिए रवाना हुए। भटपुरा चौराहे के पास वैन पहुंची थी कि सुदौली की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ गई।वैन चालक ब्रेक नहीं लगा सका और ट्रैक्टर ने वैन की दाहिनी तरफ गेट में टक्कर मार दी। वैन में सवार तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली नौ साल की साक्षी मिश्रा का दाहिना पैर कट गया। लोगों ने सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल भेजा गया। साक्षी का अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य घायल छात्र-छात्राओं वसुंधरा, तेजस्वी, आराध्या, रुद्र तिवारी व शुभ तिवारी को मामूली चोटें आईं।
प्राथमिकी उपचार के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया।जिस वैन से बच्चों को स्कूल से ले जाया जा रहा था वह निजी है। वह टैक्सी की वैन नहीं है। अवैध रूप से इस वैन को स्कूल में लगाया गया था। सवाल है कि आखिर बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों किया गया। पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है। वैन भी कब्जे में ले ली है।हादसा होते ही वैन के भीतर बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे थे। साक्षी को खून से लथपथ व कटा पैर देखकर बच्चे सहम गए। जो लोग मदद करने पहुंचे उनकी भी रूह कांप गई। साक्षी को कोई हाथ नहीं लगा पा रहा था। जब पुलिस पहुंची तब हिम्मत जुटाकर पुलिसकर्मियों ने बच्ची को उठाया और अस्पताल पहुंचाया।
Comments are closed.