हमीरपुर: जिले में दो दिन से लापता मासूम का शव चंद्रावल नदी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली निवासी राम करण निषाद चार अप्रैल को अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांव के पास निकली चंद्रावल नदी पर नहाने गया था।
तब उसने अपने बेटे को भी अपने साथ नहलाया और पत्नी के साथ बेटे विजय निषाद (05) को घर भेज दिया और रास्ते में खुद खेत पर रुक गया। जब रात में रामकरण घर पहुंचा तो बेटा घर पर नहीं मिला। दूसरे दिन रामकरण ने मौदहा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी और खुद भी खोजबीन में भटकता रहा। गुरुवार को मासूम का शव नदी में उतराता मिला है। सीओ विवेक यादव ने बताया कि बच्चे का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.