मेरठ: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अप्रैल माह में दूसरी बार मौसम में सोमवार देर रात अचानक बदलाव हुआ। मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई।शहर में मौसम में ठंडक रही तो देहात में किसानों की फिर से नींद उड़ गई। उन्हें डर है कि गेहूं और सरसों की फसल को और नुकसान न हो जाए। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
लगातार बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश 1.2 मिमी दर्ज की गई। बारिश होने से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। प्रदूषण का स्तर गिरकर 100 से नीचे आ गया। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 93 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में 85, गंगानगर में 97 व पल्लवपुरम में 97 दर्ज किया गया।
Comments are closed.