जबलपुर, उमरिया के कई स्थानों पर महसूस हुए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

जबलपुर। उमरिया, चंदिया, शाहपुरा, पनागर, कुंडम, सिहोरा, बरेला  सहित जबलपुर संभाग के कई जिलों में आज 2 अप्रैल रविवार को सुबह 11बजकर 36 सेकेंड  बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6नापी गई। इसका इपी सेंटर 23 किलोमीटर की गहराई पर था।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि तीव्रता कम होने से कहीं कोई नुकसान जैसे हालात नहीं हैं। भूकंप की खबर तेजी से फैली। प्रशासन सक्रिय हो गया। अखबारों के दफ्तरों के फोन घनघना उठे। लोग 22 मई 1997 गुरुवार की याद ताजा करते हुए सिहर उठे। उल्लेखनीय है कि 22मई 1997 के बाद से अभी तक संभाग में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताते चलें कि नर्मदा वैली को वैसे भी भूकंप के लिए संवेदनशील माना जाता है।
स्थानीय मौसम वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक आज पूर्वान्ह 11 बजकर 36 सेकण्ड पर एक बार फिर नर्मदा वैली की उमरिया-डिंडौरी बॉर्डर पर धरती हिली। इसका कंपन चंदिया, शाहपुरा, कुंडम, पनागर और सिहोरा तक महसूस हुआ। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से कोई हानि के समाचार नहीं हैं, किंतु आमजनों में आफ्टर शॉक को लेकर भय मिश्रित प्रतिक्रियाएं व्याप्त थीं। लोग 26 साल पहले 22 मई 1997 की भयावह सुबह की चर्चा करते देखे गए। चंूकि आज रविवार अवकाश का दिन है, अत: प्रशासनिक अमला रेस्ट मोड पर था, मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल से जैसे ही भूकंप की खबर वायरल हुई वैसे ही शीर्ष प्रशासनिक अफसर हरकत में आ गए। जिन स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस हुए वहां का अमला सक्रिय हो गया l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More