झारखण्ड के हजारीबाग जिले में चौपारण थाना क्षेत्र के हथिया बाबा के दनुवा घाटी में सरसों तेल से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई।इस आग में ट्रक जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि पुलिस की टीम ने चालक को सुरक्षित निकाल लिया।इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।अगलगी की इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चौपारण थाना क्षेत्र में हथिया बाबा के दनुवा घाटी के पास एनएच 19 पर शुक्रवार अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे सरसों तेल से लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गयी।पुलिस प्रशासन और दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लगने की बात बताई जा रही है।इस घटना को लेकर चौपारण थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि दनुवा घाटी में सरसों तेल लदे ट्रक संख्या आरजे 02जीए 9983 में आग लग गयी। इससे तेल सहित ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।वहीं ट्रक चालक अख्तर को सुरक्षित वहां से बाहर निकाल लिया गया।यह ट्रक अलवर राजस्थान से कोलकाता जा रही थी।
Comments are closed.