झारखंड राज्य के माननीय राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन के साथ पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार के अधीन संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन, राँची के प्राचार्य डॉ.भूपेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की एवं संस्थान के बी.एससी एच एंड एचए डिग्री पाठ्यक्रम हेतु आयोजित होने वाले स्नातक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के लिए निमंत्रित किया। प्राचार्य ने राज्यपाल महोदय को अवगत कराया की संस्थान जो की वर्ष 2019 में प्रारंभ हुआ आज देश में अपने नाम को सुदृढ़ रूप से स्थापित किया है तथा विगत वर्षों में संस्थान की उपलब्धियां को साझा करते हुए बताया की जीएचआरडीसी के रैंकिंग सर्वे 2022 में संस्थान को प्रॉमिसिंग होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट श्रेणी में भारत के सरकारी आईएचएम संस्थानों में प्रथम स्थान तथा कंपटीशन सक्सेस रिव्यू के रैंकिंग 2023 में टॉप सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थाओं में शामिल है।
इसके अलावा झारखंड राज्य के पारंपरिक व्यंजनों को विश्व स्तर की पहचान दिलाने हेतु आईएचएम राँची द्वारा 135 मड़ुआ छिलका आधे घंटे में बना कर “इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2022” में स्थापित कीर्तिमान जैसे विषयों के बारे में बताया। साथ हीं बताया कि होटल एवम पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में यह संस्थान विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ साथ छात्रों का शतप्रतिशत प्लेसमेंट के साथ देश-विदेश में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है एवं छात्रों को पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (जेएनयू) जैसे प्रतिष्ठित संस्था की डिग्री 2023 से प्रदान की जाएगी तथा विशेष केंद्रीय सहायता योजना” के अंतर्गत लोहरदगा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संस्थान के विभिन्न रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों में मुफ्त पढ़ाई करायी जा रही है।
Comments are closed.