लखनऊ: राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के मुद्दे पर प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान को कांग्रेस गांव-गांव तक पहुंचाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैठकें और नुक्कड़ सभाएं करने का फैसला किया गया है। सभी जिला व शहर कमेटियों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं।कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी अदाणी ग्रुप मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रहे थे।
वे इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर हमलावर हैं, इसलिए उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रणनीति के अनुसार, इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठा जाएगा।एलआईसी और एसबीआई में आम जनता की गाढ़ी कमाई है, इसे अदाणी ग्रुप में लगाने के फैसले को उचित नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए इस मुद्दे को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठकों और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे।
Comments are closed.