कानपुर: डेरापुर के दुरौली गांव निवासी प्रमोदनी की बहू को पांच दिन पहले बेटा हुआ था। गुरुवार को अकबरपुर के एक हॉस्पिटल में नवजात की मौत हो गई। इस पर प्रमोदनी पौत्र के शव को लेकर गांव की महिलाओं के साथ ऑटो से गांव जा रही थी। रूरा चौराहे पर स्थित टेंपो स्टैंड के एक कर्मचारी ने ऑटो को रोक कर चालक से पैसा मांगा।इस पर प्रमोदनी ने कहा कि पौत्र का शव लेकर गांव जा रहे हैं अभी चालक से पैसा मत लो। इसी बात पर कर्मचारी ने प्रमोदनी के साथ बदलसूकी करते हुए मारपीट की। इसकी शिकायत लेकर प्रमोदनी रूरा थाने पहुंचीं। जहां मौजूद एसएसआई अशोक कुमार ने प्रमोदनी को पौत्र के शव का अंतिम संस्कार करके थाने आने के लिए कहा।
पौत्र के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद प्रमोदनी अपनी भाभी निम्दापुर गांव निवासी रीता व अन्य महिलाओं के साथ थाने पहुंंची और पूरी बात बताई। इस पर एसएसआई ने कहा कि आरोपी को बुलाकर पूछताछ करने के बाद कार्रवाई करेंंगे।इस पर प्रमोदनी ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो एसएसआई भड़क उठे और उसके साथ गाली -गलौज करते हुए थाने से भाग जाने को कहा। इस पूरे घटनाक्रम का रीता अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। इससे गुस्साए एसएसआई ने रीता का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। इसके बाद प्रमोदनी व अन्य महिलाओं को धक्का देकर थाने से बाहर कर दिया।रिपोर्ट के आधार पर एसएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.