चंदौली:उतरौत गांव में मिठाई की दुकान पर युवती सोमवार की शाम समोसा तल रही थी। एक किशोर अपने मोबाइल से युवती का वीडियो बनाने लगा। युवती ने इस पर आपत्ति जताई। उसके परिवार वाले भी वहां पहुंचे गये। आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए। किशोर के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ क और मनबढ़ों ने कड़ाही का रखा गर्म तेल युवती पर फेंक दिया। वह बुरी तरह से झुलस गई।
परिवार वालों ने युवती को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर किशोर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बबुरी थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि तीन लोगों में वीरेंद्र यादव और कल्लू यादव निवासी उतरौत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.