मैनपुरी बेवर:शुक्रवार सुबह के समय आगरा के जी जी नर्सिंग होम में तैनात बेवर के डॉ विकास का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया। डॉ विकास खंदारी इलाके में किराए पर मकान लेकर रहते थे 29 वर्षीय डॉ के निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक छा गया। परिजन तुरंत आगरा के लिए रवाना हो गए जहां पोस्टमार्टम आदि प्रक्रियाओं के उपरांत परिजनों को विकास का पार्थिव शरीर सोप दिया गया जिसे परिजन अपने पैतृक गाव टपरा ब्लॉक बेवर लेकर आए।
Comments are closed.