लखनऊ: 11वीं की छात्रा सुसाइड केस से जुड़े CCTV सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि टीचर ने छात्रा को नकल करते पकड़ा। इसके बाद वह क्लास में उसे डांटती हैं। फिर उसे प्रिंसिपल ऑफिस लेकर जाती हैं। यहां पर भी छात्रा को डांटती हैं। इसके बाद छात्रा बुधवार की शाम स्कूल से घर जाती है और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा का नाम ईशा यादव (18) है। वह सर्वोदयनगर स्थित आरएलबी स्कूल में पढ़ती थी। मंगलवार को वह परीक्षा देने स्कूल गई थी। सब इंस्पेक्टर पिता प्रदीप यादव ने FIR में आरोप लगाया है कि ईशा को क्लास टीचर ने डांटा।
इसकी वजह से वह खुद की बेइज्जती महसूस करते हुए उसने यह कदम उठाया है। यह भी आरोप है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी।उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं खुद ड्यूटी से बेटी के स्कूल पहुंचा। देखा तो बेटी क्लास के बाहर एक स्टूल पर बैठकर पेपर दे रही थी। इसके बाद मैं प्रिंसिपल के कार्यालय में गया। बेटी को बुलाया। जहां प्रिंसिपल ने बेटी के नकल करने की बात बताई।
साथ ही बेटी को डांटा-फटकारा और मुझसे भी बदसलूकी की। इसके बाद मैं बेटी को लेकर घर आ गया।पिता प्रदीप कुमार ने RLB की टीचर रंजना सिंह और प्रिंसिपल पर बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनकी तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही शिक्षिका व प्रिंसिपल के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।स्कूल में जो भी बात हुई है, वह CCTV कैमरे में हैं। पुलिस जांच में सारे रिकॉर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
Comments are closed.