मिर्ज़ापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के धौरहरा ग्राम पंचायत के पांडेयपुर गांव में बृहस्पतिवार को सुबह चार बजे के करीब चाय बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई।क्षेत्र के धौरहरा गांव गांव निवासी रामपति (70) व उनकी पत्नी सुखराजी (65) एक मड़हा लगाकर रहते हैं। उनके दो पुत्र राजेश व गणेश अलग-अलग घरों में रहते हैं। बृहस्पतिवार को सुबह करीब चार बजे सुखराजी देवी उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलिंडर पर चाय बनाने जा रही थीं। उन्होंने जैसे ही माचिस की तिली जलाई, सिलेंडर में आग लग गई।
सुखराजी देवी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग इतनी तेज हो गई सिलिंडर उछलकर मड़हे से लगभग 50 फीट दूर खेत में जा गिरा। खेत में गिरते ही सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया। आवाज इतनी तेज थी कि मड़हे के पास सो रहे रामपति (70) की मौत हो गई। सुबह का समय होने के कारण लोग घरों में सो रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक आते, तब तक मड़हा भी जल चुका था। मड़हे में रखे सामान भी जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर पहुंचे गैपुरा पुलिस चौकी प्रभारी रविकांत मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने बताया कि सुबह चाय बनाते समय आग लगने से सिलिंडर फट गया।
Comments are closed.