आगरा:मामला पिढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित पूजा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां के प्रधानाचार्य रमेश राजपूत हैं। बसई अरेला थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष ने थाने में तहरीर दी। बताया कि मेरा भतीजा पूजा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पढ़ता है। मेरा भाई किसी कारणवश उसकी फीस समय पर नहीं दे पाया। इस पर प्रधानाचार्य ने भतीजे के कड़ी यातना दी। बताया कि बुधवार को भतीजा स्कूल बस से स्कूल पहुंचा तो सुबह 7.30 बजे ही प्रधानाचार्य ने उसे धूप में खड़ा कर दिया।
उसे दोपहर दो बजे तक कड़ी धूप में खड़ा रखा। यहीं नहीं उसे डंडे से पीटा। साथ ही गाली-गलौज की। घर में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।आशुतोष ने तहरीर देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाचार्य रमेश राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.