कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ओवरलोड टाला से हरपल हादसे की आशंका बनी हुई है। पिछले कुछ माह से ओवरलोड गन्नो से लदे ये टाला गांव, देहात या शहर के व्यस्त क्षेत्र से ही होकर गुजरते है, लेकिन इन वाहनों को कोई रोकने वाला नहीं है। पुलिस की ओर से भी इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई भी कार्रवाही नहीं किया जा रहा है।
जिससे धड़ल्ले से ये वाहन भीड़भाड़ और व्यस्ततम क्षेत्रो के बीच से तेजी से गुजरते हैं। पूर्व में क्षेत्र के अनेको जगहों पर इन टालो से हादसे हो चुके है पर जिम्मेदारों के अनदेखा करने के वजह से ही सड़को पर ये सरपट दौड़ रहे है। क्षेत्रीय ग्रामीणो के एक समूह ने बताया कि प्रशासन से अनेको बार शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नही होता है जिससे इनका मनोबल और बढ़ा हुवा है।
Comments are closed.