जम्मू:संभाग के जिला राजोरी में मिनी बस हादसे का शिकार हो गई है। राजोरी के केवल बुद्धल में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बुद्धल से कोटरंक को जा रही मिनी बस केवल बुद्धल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलों का कहना है कि मिनी बस और एक अन्य बस के बीच आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी। इसी बीच केवल बुद्धल के पास मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 12 लोग घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.