नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चौराखास पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बदुराँव बहुद्देशिय हाल के पास से एक सफेद रंग की सेन्ट्रो कार से तस्करी कर ले जायी जा रही राजस्थान निर्मित रायल क्लासिक व्हिस्की अवैध शराब कुल 296 टेट्रा पैक (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 3.25 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। पुलिस को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है, शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Comments are closed.