उन्नाव:हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कैलाश लखनऊ से मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी गांव के ही पूर्व प्रधान पति होरीलाल व उनका भाई रजनीश उर्फ बल्लू ने पुरानी रंजिश को लेकर ठाकुर की दुकान के पास टक्कर मार दी थी।जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आ गई।
जिसके बाद रजनीश बोलेरो लेकर जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग गया था। पुलिस ने शनिवार को घटना में प्रयुक्त पूर्व प्रधान की बोलेरो को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।इस संबंध में स्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि कैलाश की तहरीर के आधार पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज बोलरो कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
Comments are closed.