मथुरा: आज के समय में जहां पैसों के लिए अच्छे अच्छों का ईमान बिगड़ जाता है, वहीं इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीआई ने सीट पर मिला 50 हजार रुपये की नकदी से भरा लिफाफा उक्त यात्री को लौटा कर साबित कर दिया है कि ईमानदारी आज भी जिंदा है।बुधवार को प्रयागराज से बीकानेर जाने वाली ट्रेन में कोच बी-1 की सीट संख्या 13 पर यात्री सुनील कुमार यात्रा कर रहे थे।
रात के समय उनका 50 हजार रुपये रखा पैकेट ट्रेन में गिर गया। इसी दौरान ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीआई निवेदन सिंह को यह लिफाफा गैलरी में पड़ा मिला।उनके द्वारा लिफाफे के बारे में सो रहे यात्रियों से जानकारी की। सुनील कुमार ने इसे अपना बताया। टीटीआई ने और कुछ जानकारी पूछने के बाद 50 हजार रखे हुए लिफाफे को यात्री को वापस कर दिया। यात्री ने टीटीआई को धन्यवाद दिया।
Comments are closed.