शिवहर :किसी भी शहर में ना जाने कितनी सड़कें, गलियां और रास्ते होते हैं जो गड्ढों से भरे और जर्जर होते हैं. इन सड़कों की शिकायत करते-करते लोग थक जाते हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधि कारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगती. हालांकि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के फायदे और जेब गर्म होने की बात हो वहां ये ऐसे कारनामें कर देते हैं कि लोग सुनकर हैरान हो जाते हैं।इसी कड़ी मे शिवहर के नगर परिषद क्षेत्र की रोड नाली निर्माण कार्य सम्बंधित समस्या सामने आयी है बता दिया जाए की नगर परिषद क्षेत्र की वार्ड 04 नाली निर्माण कार्य गति धीमी है।
वही आपको बता दिया जाए की वहाँ के स्थानीय लोगो ने बताया की स्लैप खुद से रखा हुआ है वही नाली का गन्दा पानी सड़क पे निकल आती है लोगो ने बताया की गंदगी बदबू से भयंकर बीमारी होने की आशंका है।बताया गया की यह समस्या बीते 3 वर्ष से है और वर्तमान मे भी यह समस्या गंभीर बनी हुई है लोगो ने बताया की बरसात मे तो 3 से 4 फिट पानी रहती है। एवं जल जमाव की समस्या गंभीर बनी रहती है।उक्त नाले की सफाई वहाँ के जो स्थानीय लोग उनके द्वारा अपने पैसे से करवाई जाती है।लोगो ने ये भी बताया की इस समस्या से निदान पाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के पास कई बार जा चुके है लेकिन अभी तक केवल आश्वासन मिला है अंतकर्ण लोगो ने कहा की नगर परिषद क्षेत्र की नारकिय स्थिति हो गई है।
Comments are closed.