चंदौली :वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी मंगलवार की भोर में ईंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया।चंदौली जिले के नसीरपुर निवासी ट्रक चालक रंजय चौहान (43) पुत्र रामवृक्ष ग़ाज़ीपुर से ईंट लादकर चोपन में उतारने जा रहा था। हाइवे पर मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया। बेकाबू ट्रक घाटी में पलट गया। खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि चालक केबिन में फंस गया।
चीख पुकार सुनकर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत से केबिन काटकर चालक को किसी प्रकार बाहर निकाला। उसे हाथ-पैर और सिर में चोट आई है। आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खलासी चिरईगांव निवासी अजीत कुमार (28) के मुताबिक ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ।मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घण्टे की मशक्कत से चालक को बाहर निकाला।
Comments are closed.