आदमी पार्टी फर्रुखाबाद का कार्यकर्ता सम्मलेन

पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने किया बुलडोजर आहुति यज्ञ, संजीव वर्मा बने फर्रुखाबाद नगर पालिका प्रभारी

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:-

आज दिनांक 19 फ़रवरी 2023 दिन रविवार आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद का कार्यकर्ता सम्मलेन एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजी. नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में बुलडोजर आहुति यज्ञ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पक्के पुल के पास सिन्धी धर्मशाला में किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता सम्मलेन में सामजसेवी एवं जानेमाने छात्र नेता सन्जीव वर्मा जी को नगर पालिका फर्रुखाबाद का प्रभारी नियुक्त किया गया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार संपादक तथा प्रमुख मीडिया संसथान मौजूद रहे l पत्रकार सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष तथा फर्रुखाबाद नगरपालिका प्रभारी संजीव वर्मा ने जनप्रथिनिधियो से मुद्दों पर आधारित सबाल भी किये l जैसे:-
1.शहर में पालिका बाजार की व्यवस्था क्यों नहीं ?
2.शहर में टैक्सी व रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था क्यों नहीं ?
3.शहर में जल भराव की बदहाली दूर करने की व्यवस्था क्यों नहीं ?
4.नगर पालिका स्कूलों की उचित व्यवस्था क्यों नहीं ?
5.आधुनिक तकनीक से शहर की साफ़ सफाई की व्यवस्था क्यों नहीं ?
6.आधुनिक पद्धति द्वारा शत-प्रतिशत कूड़े का निस्तारण क्यों नहीं ?
7.शहर में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था क्यों नहीं ?
8.बच्चों के लिए पार्कों में खेल कूद व पार्कों के सुन्दरीकरण की उचित व्यवस्था क्यों नहीं ?
9.आवारा पशु ( बंदर, बैल, साड, कुत्ता आदि ) की व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है ?
10.सभी वार्डो व मोहल्ला में क्लीनिक की व्यवस्था क्यों नहीं ?
11.अतिक्रमण हटाने के दौरान जन प्रतिनिधि साथ नहीं थे क्यो ?

इस कार्यक्रम में ठा.कुलदीप सिंह जिला महासचिव, साहब भाई जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, अदनान शाह जिला सह प्रभारी, रमाकांत शाक्य उपाध्यक्ष, अंकित शाक्य आईटी सेल प्रभारी, नदीम शाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय कुमार पाल जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, पूर्व डिप्टी एस.पी राजेश सिंह यादव, दिनेश शर्मा जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, फैजान जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, रामकिशन कश्यप, धुव राजपूत उपाध्यक्ष, अनूप वर्मा, एड.विनीत मिश्रा, प्रमोद शाक्य, सैय्यद वसीम अली (उवैस जरी आर्ट), एड.विजय प्रताप सिंह, गौरव मलिक प्रोपर्टी डीलर, रोशन जमा सर, एड.पवन दुबे, राशिदउद्दीन सिद्दीकी (अली इंटरप्राइजेज), मंजेश शाक्य, काशीराम कुशवाहा, पंकज वर्मा, अमित शाक्य आदि लोग मौजूद रहे ल

फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट, ✍️✍️

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More