मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन के तौर पर नियुक्ति मिली है। वहीं दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस विक्रम पोरवाल को डीसीपी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन से पद से मुक्त कर डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा बनाया गया है। आईपीएस जितेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी ईओडब्ल्यू से पद मुक्त कर डीसीपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली बनाया गया है। आईपीएस उषा रंगरानी को डीसीपी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पद मुक्त कर डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है।
वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन को डीसीपी मध्य जिला के पद पर नियुक्ति दी गई है। आईपीएस राजेश देव को दक्षिण पूर्वी दिल्ली का डीसीपी बनाया गया है। देवेश कुमार को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनाया गया है। आईपीएस रवि कुमार सिंह को डीसीपी आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है। जबकि आईपीएस अंकित कुमार सिंह को डीसीपी क्राइमब्रांच बनाया गया है।
Comments are closed.