नई दिल्ली: दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.यह दर्दनाक घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके की है. यहां एक शख्स की प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मरने वाले व्यक्ति का नाम संदीप ठाकुर है. बताया गया कि संदीप कैटरिंग का काम करता था. कैटरिंग के काम के लिए ही वह एक फंक्शन में गया हुआ था. जहां रात 1 बजे डीजे वालों से विवाद होने के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रशांत विहार इलाके में जापानी पार्क के पास एक शादी का फंक्शन था.
जहां संदीप ठाकुर कैटरिंग के काम के लिए गया हुआ था. काम खत्म होने के बाद रात करीब 1 बजे डीजे वालों के साथ उसका झगड़ा हो गया. देखते ही देखते छोटी सी बहस मारपीट में तब्दील हो गई. जिसके बाद डीजे लेकर आए दो लड़कों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
Comments are closed.