बिहार:अररिया पूर्णिया मार्ग एनएच-57 पर सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन -फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया।जबकि दूसरा घायल विजय यादव के 40 वर्षीय पुत्र संतोष यादव हैं।इसमें उनके चाचा उमेश प्रसाद साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके दोस्त संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
Comments are closed.