गाजियाबाद: नंदग्राम थाना इलाके की दीनदयालपुरी के रहने वाले चार नाबालिग दोस्त रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। परिजन रात भर खुद उनकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए टीमें लगाई हैं।परिजनों का कहना है कि बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे।
देर शाम जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में निकले। कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी है।एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि दीनदयालपुरी के रहने वाले दो परिवार के चार बच्चे के लापता होने की सूचना मिली। चारों बच्चे नौ से 14 साल के हैं। एसीपी का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
Comments are closed.