कानपुर:जन्मदिन का केक लेने जा रहे दो युवको की बाइक दरोगा की गाड़ी से छू क्या गई मानो गंभीर अपराध हो गया। इस पर रतनलाल नगर चौकी में तैनात दरोगा जीतेन्द्र बहादुर ने वर्दी का रौब झाड़ा और युवको को थाने ले गए। वहां उन्हें अर्धनग्न कर अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर लाठी डंडे और बेल्ट से जमकर पीटा। मोबाइल भी छीन लिया।
इसके बाद अपनी गलती छिपाने के लिए दरोगा ने युवको का शांति भंग में चालान कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस आयुक्त को होने पर उन्होंने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। वहां मामा अपने भांजे को हवालात में देखकर अवाक रह गए। दोनों कराह रहे थे। पुलिस कर्मियों ने बताया की दोनों सड़क पर लड़ाई कर रहे थे और पुलिस पर हाथ उठाया है। पूरा वाक्या गोविन्द नगर का है।
Comments are closed.