अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पुल शिवहर एवं सीतामढ़ी को जोड़ता है जिससे आसपास के करीब 25 हजार की आबादी को यातायात में सुविधा होगी। बताया कि इस पुल की वर्षों से प्रतीक्षा थी जो आखिरकार आज पूरी हो रही। कहा कि मालूम हो कि पिछली बार इस पुल की मरम्मती का काम पिताजी श्री आनंद मोहन जी ने अपने संसदीय कार्यकाल में करवाया था। आज इसका शिलान्यास करने का अवसर मिला है यह सौभाग्य की बात है। इसके लिए मैं अपने क्षेत्र की जनता का शुक्रगुजार हूँ ।
मालूम हो कि इस पुल के लिए विधायक चेतन आनंद लगातार विधान सभा में आवाज उठाते रहे और यह पुल चुनावी वादों में से एक बेहद प्रमुख मुद्दा था जै पूरा हुआ इसी तरह अन्य सभी मुद्दों को सुलझाने के साथ विकास की नइ इबारत लिखी जाएगी।
Comments are closed.