नोएडा: रील बनाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।ये मामला नोएडा की एक्वा मेट्रो का बताया जा रहा है। हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं है कि ये वीडियो दिल्ली मेट्रो या नोएडा मेट्रो में से किसका है। मेट्रो के एक कोच में बॉलीवुड फिल्म भूलभुलैया में मंजुलिका की ड्रैस और उसी गेट अप में वह लोगों को डरा रही है। मंजुलिका की तरह की वह आवाज निकाल रही है। साथ ही शक्ल भी कुछ वैसे ही बना रखी है। कोच में चहलकदमी करती ये लड़की मुसाफिरों को डरा रही है। एक युवक कान पर हेड फोन लगाकर गाना सुन रहा है। उसे धक्का देकर हटाया।
युवक कथित मंजुलिका को देखकर घबरा कर भाग गया।ये लड़की कहां से चढ़ी और कहां पर उतरी? ये नहीं पता चला है। हालांकि मेट्रो में इस लड़की के लुक को देखकर लोग डर रहे है और उनके सामने अजीबोगरीब हरकत भी कर रही है। बताया गया कि लड़की ग्रेटरनोएडा के किसी कॉलेज की है। लड़की मेट्रो में चहलकदमी कर रही है और इसका साथी इसे शूट कर रहा है।नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मीडिया प्रवक्ता निशा वधावन कहती हैं कि वीडियो शूट की लोकेशन देखी जा रही है। अगर नोएडा की मेट्रो कंफर्म होती है तो मेट्रो में वीडियो बनाने के लिए जो नियम तय किए गए हैं, उनके अनुसार ही एक्शन होगा।
Comments are closed.