आंख मिर्च झोंककर लाखों रुपए की लूट करने वालों को पुलिस ने दबोचा

Rj news

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
जबलपुर। तेल व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं छीने हुए रूपयों में से नगद 1 लाख 23 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा भी जप्त कर लिए हैं।

लूटेरे महज 18 से 20 की उम्र वाले हैं।पुलिस कंट्रोल रूम प्रवक्ता ने बताया कि थाना गोरखपुर 19 जनवरी की रात लगभग 00-30 बजे विनीत मारवाह उम्र 57 वर्ष निवासी नर्मदा नगर आदर्श नगर रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोयाबीन एवं सरसों के तेल मिल का गुरंदी गल्ला मंडी के अंदर संचालन करता है।

घर से मिल के लिये प्रतिदन सुवह 10-30 बजे निकलता है और शाम लगभग 7-30 बजे वापस आता है । रोजाना वह अपने गल्ले का पूरा पैसा बैग मे लेकर आता है और घर पर रख देता है इकट्ठा हो जाने पर बैंक खाते में जमा कर देता है।18 जनवरी की शाम लगभग 7-15 बजे अपने मिल से घर के लिये जुपिटर स्कूटी क्रमांक एमपी 52 एस 2075 से निकला। मिल से निकलने के पहले उसने गल्ले का पैसा काले रंग क बैग में रखा और बेग की स्ट्रीप को दाहिनी तरफ कंधे से डालकर बैग को वायें तरफ कमर की ओर लटकाया था।

बैग में गल्ले के लगभग 4 लाख 40 हजार रूपये नगद, चैकबुक, एवं दुकान के अन्य दस्तावेज थे घर से 50-60 मीटर पहले आदर्श उद्यान के पास आईना बुटिक के सामने मोड़ पर पीछे से एक एक्टीव पर 2 लड़के जिन्हौंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

अपनी एक्टीवा से ओवरटेक किया और सामने की ओर से उस पर मिर्ची पाउडर फैंका जो उसकी आंखों में चला गया। जिससे उसे सामने कुछ दिखाई नहीं दिया। उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और वह गिर गया। गिरते ही एक्टीवा पर बैठे लड़कों मे से एक लड़का उतरकर उसके पास आया।दूसरा स्कूटी स्टार्ट करके वहीं पास में खड़ा था। जो लड़का उतरकर उसके पास आया था।

उसने किसी चीज से उस पर हमलाकर जबरन उसके पैसा वाला बैग छीन लिया तथा स्कूटी मे बैठकर जिस तरफ से आये थे उसी तरफ भाग गये। मारपीट एवं गिरने से उसे वायें हाथ कंधे, दाहिने पैर मे चोट आयी है। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये।दो लड़के काले रंग की एक्टिवा से पीछा करते हुए फुटेज में दिखे।

मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी कर चिन्हित करते हुये कार्तिक बेन उर्फ पप्पू बेन पिता गोविंद बेन उम्र 18 वर्ष निवासी छोटी ओमती थाना ओमती एवं प्रिंस यादव पिता ब्रजभूषण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला थाना ओमती को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी दोनों ने मिर्च पाउडर डालकर लूट करना स्वीकार किया।

सघन पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त काले रंग की एक्टीवा एमपी 20 एस.व्ही. 2617 तथा छीने हुये रूपयों में से नगद 1 लाख 23 हजार रूपये जप्त किये गये हे।प्रिंस यादव ने छीने हुए रूपयों में से 50 हजार रूपये अपनी मॉ को देना बताया है , मॉ घर पर नहीं मिली , प्रिंस यादव की मॉ की तलाश जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More