नोएडा: बादलपुर औद्योगिक क्षेत्र में कोयले की अंगीठी जलाकर बंद कमरे में सोए चौकीदार की दम घुटने से मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में बिसरख रोड स्थित कोयला के गोदाम पर कानपुर निवासी किशन लाल (43) पांच साल से चौकीदारी करता था। गोदाम के मुख्य गेट पर स्थित एक कमरे में अकेला रहता था। बुधवार रात में अधिक ठंड के कारण कोयले की अंगीठी जलाकर बंद कमरे में सो गया था।
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे गोदाम संचालक पहुंचे तो कमरा बंद देखकर आवाज दी। मगर दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने पर पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर देखा तो चौकीदार का शव पड़ा मिला। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Comments are closed.