भोजपुर में सीएम नीतीश कुमार ने लिया विकास कार्यों का जायजा

बदलते बिहार की तस्वीर देख गदगद हुए नीतीश और तेजस्वी ।

भोजपुर में सीएम नीतीश कुमार ने लिया विकास कार्यों का जायजा,बदलते बिहार की तस्वीर देख गदगद हुए नीतीश और तेजस्वी ।
————————
विजय शंकर ओझा
————————
आरा । मीडिया दर्शन/ समाधान यात्रा को लेकर भोजपुर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विकास की राह पर बदलाव की कहानी गढ़ते भोजपुर और बिहार की तस्वीर देख गदगद हो गए।
दोनों ने विकास की राह पर आगे बढ़ते जिले के बदलाव की तस्वीर देखी। सीएम और डिप्टी सीएम ने जिले में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की तस्वीर भी देखी और प्रशन्नता जताई कि स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के बदौलत भोजपुर और बिहार आर्थिक उन्नति का नया इतिहास लिखेगा।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड के धनडीहा प्लस टू उच्च विद्यालय, संदेश के सकडडी और तीर्थकौल में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार सकडडी पहुंचे जहां उन्होंने मत्स्य विपणन योजना के तहत निर्मित मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र,मत्स्य कोल्ड रूम,बायोफ्लॉक टैंक और बायो फ्लॉक पौंड का निरीक्षण किया। सीएम नीतीश कुमार ने यहां एक्वाकल्चर फार्मिंग एंड बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग ट्रेनिंग रिसर्च सेंटर का जायजा भी लिया।यहां बायोफ्लॉक टैंक एवं पौंड में मछली उत्पादन,अर्थ पौंड, कोल्ड स्टोर और संयंत्रों का निरीक्षण कर नीतीश कुमार ने इस केंद्र को स्वरोजगार का बड़ा जगह और आत्मनिर्भरता का केंद्र बताया।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार कोइलवर प्रखण्ड के धनडीहा प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे जहां मिशन कायाकल्प के तहत जीर्णोद्धार किये गए विद्यालय की हाईटेक सुविधाओं का जायजा लिया।इस विद्यालय में आधुनिक शौचालय,सोलर पैनल यूनिट,डिजिटल क्लास रूम, स्मार्ट क्लास रूम,डिजिटल लर्निंग बोर्ड, वाटर हार्वेस्टिंग हेतु निर्मित शोक पीट आदि कई कार्यों का निरीक्षण किया।
समाधान यात्रा को लेकर आगे बढ़ते हुए सीएम नीतीश कुमार संदेश प्रखण्ड के तीर्थकौल पहुंचे जहां उन्होंने सात निश्चय योजना समेत नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।
आरा पहुंचने पर नागरी प्रचारिणी सभागार में सीएम ने जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया जहां संवाद के पूर्व जीविका दीदियों के स्वागत गान सुन नीतीश कुमार गदगद हो गए।
सीएम नीतीश कुमार ने आरा में टॉप अधिकारियों के साथ बैठक भी की और विकास योजनाओं की समीक्षा की।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की समाधान यात्रा को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे।समाधान यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी राज कुमार ने आरा,कोइलवर,संदेश,स्टेट हाइवे और अन्य सड़कों पर कुल 157 दंडाधिकारी और 157 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की थी।ये सभी अधिकारी सीएम और डिप्टी सीएम के भोजपुर में आगमन और प्रस्थान तक विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।
सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी साथ थे।समाधान यात्रा के पूरे दौरे के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम को देखने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ती रही।डिप्टी सीएम को देखने के लिए जिस तरह भोजपुर की सड़कों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी उसने आगे आने वाले समय मे युवा डिप्टी सीएम की राज्य और देश की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने का साफ संदेश भी दे दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More