कन्नौज बीजेपी की महिला जिला महामंत्री बबीता सिंह के खिलाफ क्षत्रियों में आक्रोश
RJ news
कन्नौज के क्षत्रिय समाज के लोग तब उत्तेजित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जब भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला महामंत्री बबिता सिंह के पति मुसर्रत अली ने क्षत्रिय समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी के साथ बबिता सिंह के पति होने का दावा कर लव जिहाद को बढ़ावा देते हुए अपने आप को क्षत्रिय बताने वाली बबीता सिंह से विवाह दावा किया था इसी रिश्ते का वास्ता देते हुए मुसर्रत अली ने सारे क्षत्रिय समाज का अपने आप को दामाद बताया था जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने आज कन्नौज जिला अधिकारी के यहां जाकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया
आपको बताते चलें अक्सर विवादों के माध्यम से चर्चा में रहने वाली बबीता सिंह ने इसके पूर्व 2021 में कानपुर के एक व्यवसाई का 84 हजार पर किराए पर फ्लैट लेकर हड़पने की कोशिश की थी साथ में मुशर्रत अली भी पति के रूप में थे लेकिन इन्होंने आधार में फेरबदल कर अपना पता सौरीख सुभाष नगर और मुसर्रत अली ना लिखा कर विक्रम सिंह लिखवाया था उस उपरांत कानपुर का सारा प्रशासन इनकी वजह से परेशान रहा और छानबीन कर मुकदमा पंजीकृत किया था
विवादों में रहने वाली बबीता सिंह पर बैंक का पैसा हड़पने का भी आरोप है
पिछले विवाद कानपुर संबंधित निपटे भी नहीं थे कि पिछले दिनों छिबरामऊ तहसीलदार अनिल सरोज से खनन को लेकर जबरजस्ती द स्कत कराने बा अभद्रता के साथ मुकदमा दर्ज कराने और नौकरी ना करने देने की धमकी अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था
आज विषय इतना बड़ा हो गया की बबीता सिंह के कहे जाने वाले पति मुसर्रत अली ने जब क्षत्रियों का दमाद अपने आपको बताया तो क्षत्रियों में आक्रोश आ गया
और उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कन्नौज को सौंपा और उचित कार्रवाई के साथ पार्टी से निष्कासित करने की मांग रखी
पार्टी के कार्यकर्ताओं की माने तो इसके पूर्व बबिता सिंह ने महिला होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी उच्च पद आसीन गीता शाक्य पर भी अभद्र टिप्पणी कर महिला की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया था
राघवेंद्र सिंह जिला संवाददाता कन्नौज
Comments are closed.