दिल्ली: लोक नायक अस्पताल के अहिल्या बाई कॉलेज की मेस में नर्सिंग छात्रों को कीड़े वाला खाना देने का मामला सामने आया है। कॉलेज में पढ़ रही नर्सिंग छात्रों ने आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है।छात्रों ने बताया कि शनिवार और रविवार को खराब खाना दिया गया। खाने के लिए दी गई सोयाबीन की सब्जी में से छात्रों ने जब सोयाबीन को निकालकर हाथ से तोड़ा तो उसमें कीड़े दिखाई दे रहे थे। छात्रों ने इसकी वीडियो भी बनाई है। उन्होंने कहा कि कीड़े देखकर उन्होंने खाना ही छोड़ दिया।
छात्रों ने बताया कि खाने के लिए दी गई दाल की गुणवत्ता काफी खराब थी। खाने को लेकर पहले भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि छात्र दूसरों को स्वस्थ रहने की जानकारी देते हैं, लेकिन नर्सिंग कॉलेज की मेस में उनके स्वास्थ्य से ही खिलवाड़ किया जा रहा है।छात्रों ने बताया कि पहले भी खाने में कीड़े मिले थे। इसे देखकर उनका गुस्सा भड़का था। छात्रों ने अन्य छात्रों को भी मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रशासन डाइट का पैसा लेता है। मगर खाने की गुणवत्ता पर हर बार सवाल उठता है। बता दें कि इससे पहले एम्स में डॉक्टरों की मेस में और उसके बाद मरीज को कीड़े वाला खाना परोसा जा चुका है।
Comments are closed.