चंदौली: कहा जाता है भूख एक ऐसी चीज है जो इंसान को कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। नगर के चंदासी में बुधवार को एक ऐसा ही विचलित करने वाला दृश्य दिखा। एक युवक को भूख ने इतना बेबस कर दिया कि वह पालिका के कूड़ेदान में फेंका गया सड़ा-गड़ा खाना खाने लगा। पास से गुजरने वाले लोग बेरहम बने रहे। एक युवक ने मदद की और उसे होटल ले जाकर खाना खिलाया।वर्तमान समय में भीषण ठंड और शीतलहर से हर कोई परेशान है।
खासकर गरीब और सड़क पर ही अपना जीवन बीताने वाले लोगों के सामने ठंड से बचने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था करना बड़ी चुनौती है। प्रशासन की ओर से तमाम दावे किए जा रहे हैं पर उनकी जमीनी हकीकत बुधवार की सुबह दिखी जब पड़ाव-पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर चंदासी में रखे एक बड़े कूड़ेदान से एक युवक सड़ा-गला खाना खाकर अपनी भूख मिटा रहा था।पास के रेस्टोरेंट से फेंकी गई थाली को हटा-हटाकर वह खाना ढूंढ रहा था। उसे मना किया गया। एक ही दिन में ऐसे दो दृश्यों को देखने के बाद यह हकीकत उजागर हो गई कि गरीबों का कितना ख्याल रखा जा रहा है।
Comments are closed.