दिल्ली:पश्चिम विहार में एक निजी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां खुदाई के दौरान मिट्टी की एक दीवार गिर गई जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए।जानकारी के अनुसार पश्चिम विहार के एक निजी अस्पताल में इन दिनों नए ब्लॉक के निर्माण का काम चल रहा है। गुरुवार को भी यहां खोदाई का काम चल रहा था।
इसी दौरान दोपहर 12 बजे मिट्टी की एक दीवार खोदाई कर रहे चार मजदूरों पर गिर गई।इस हादसे में मिट्टी के नीचे दबने से एक मजदूर कमलेश्वरी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन मजदूर मिथुन यादव, अजय कुमार यादव और अमित यादव घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Comments are closed.