धूमधाम से मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

बीसलपुर: बिलसंडा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रबन्धक कमेटी द्वारा दो दिन दीवान का समागम रखा गया है।आज पहले दीवान में दूर दराज से पहुंची संगत ने पंडाल में प्रकाशमान श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को मत्था टेका। हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बिलसंडा में सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़े उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया।

क्षेत्र के कई गांव से चलकर सैंकड़ो की गिनती में पहुंची हुई संगत ने सिख पंथ का इतिहास श्रवण किया। इस मौके पर पंजाब से चलकर आए कवीश्री जत्था दलवीर सिंह, गिल जौड़ सिंह वाला व उनके साथियों ने गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति को गुरु जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है और आज के युवा जो गलत संगत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं उन्हें गुरु ग्रन्थ साहिब से जुड़ने की अपील की।

वहीं दरबार साहिब अमृतसर से पहुंचे गियानी बलविंदर सिंह ने भी गुरु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सिख संगत से गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की।गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा रघुबीर सिंह ने बताया कि हर साल गुरु जी का आगमन पुरब इलाकाई संगत के सहयोग से बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है। वहीं प्रोग्राम के दौरान गुरु का लंगर भी चलता रहा। मंच का संचालन मंजीत सिंह ने किया। इस मौके पर बलजिंदर सिंह, हरमन सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह, दिलराज सिंह व पलविंदर सिंह जग्गी समेत गुरुद्वारा साहिब की प्रबन्धक कमेटी मौजूद रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More