वाराणसी: 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कर्नाटक के हुबली धरवाद मे 12 जनवरी से 16 जनवरी को भारत के सभी राज्यो के जिलो से नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न युवा द्वारा प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाना है। इसी कड़ी मे माननीय देश के प्रधानमंत्री व संसदीय क्षेत्र काशी के नगरी वाराणसी जिले से निखिल गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, वाराणसी उ0प्र0 के अध्यक्षता मे 11 युवा सदस्य की टीम दिनांक 08/01/2023 शांयकाल को वाराणसी रेलवे स्टेशन से रवाना कि गई।
इस दौरान यूथ आइकॉन रामसिंह वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजेश कुमार विश्वकर्मा, जयप्रकाश पटेल, राहुल विश्वकर्मा, अरविंद, हेमन्त, ईशान, विवेक, जय प्रकाश, गोविंद, तथा साथ ही आस पास के जिले के युवा स्टेशन पर उपस्थित रहे। पूर्वांचल के 36 युवाओं का टिम कर्नाटक के लिए रवाना हुए ग्रुप लिडर रामसिंह वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 16 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम के समापन पर टिम का वाराणसी आगमन होगा।
Comments are closed.