गोरखपुर :गोरखनाथ मेले में आने वाले श्रद्धालु मुफ्त वाई-फाई की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे। नगर निगम की ओर से मेला परिसर में यह सुविधा शुरू कर दी गई है।पूरे मंदिर परिसर में 100 एमबीपीएस के हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। फ्री वाई-फाई के इस्तेमाल पर समय की बाध्यता भी नहीं है। निजी फर्म ने मेला परिसर में तीनों स्थानों पर 50-50 एक्सेस प्वाइंट लगाए हैं।आप अपने मोबाइल फोन का वाई-फाई ऑन करेंगे तो Gorakhpur_Itms_NagarNigam का आईकन दिखेगा।
इसे लिंक करेंगे तो आईटीएमएस गोरखपुर नगर निगम वाई-फाई सर्विस का पेज खुल जाएगा। यहां यूजर रजिस्ट्रेशन एंड लागिन का विकल्प आएगा। यहां आपको मोबाइल नंबर और अपना नाम भरना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल पर चार अंक का ओटीपी आएगा। इस ओटीपी नंबर को इंटर ओपीटी में डाल कर सबमिट करें। लॉगिन हो जाएगा।नगर निगम की ओर से फ्री वाई-फाई की सुविधा गोरखनाथ मंदिर परिसर के साथ ही गोलघर एवं रामगढ़ताल के नौकायन केंद्र पर भी उपलब्ध कराई गई है।नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल नौकायान केंद्र और गोलघर में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके जरिए लोग 100 एमबीपीएच स्पीड के इंटरनेट से लाभान्वित होंगे।
Comments are closed.