दिल्ली: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती की निगरानी में निगम सचिव भगवान सिंह ने सिविक सेंटर के ए ब्लॉक में चौथी मंजिल पर स्थित सदन परिसर में पार्षदों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की। सदन अध्यक्ष के सामने बेल एरिया में वोटिंग करने के लिए बैलेट बॉक्स भी लगाया गया।सदन परिसर में करीब 300 लोगों के बैठने की जगह है।
पहले उत्तरी व दक्षिणी निगम की बैठक इसी सदन परिसर में होती थी तब पूर्ववर्ती इन दोनों निगमों के वार्ड पार्षदों की संख्या 104-104 थी, लेकिन अब पूरी दिल्ली के वार्ड पार्षद एक साथ सदन में मौजूद होंगे।मीडिया के लिए भी सदन में नहीं बल्कि कॉरिडोर में ही बैठने का इंतजाम रहेगा। सदन की कार्रवाई देखने के लिए कॉरिडोर में एलसीडी लगाई जाएंगी।
एमसीडी के सदन में मंच पर आयुक्त, निगम सचिव व सामने निगम 250 पार्षदों, करीब 18 विभागों के डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। चुनाव के बाद मेयर भी मंच पर बैठेंगे।मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए एलजी ऑफिस से पीठासीन अधिकारी का नाम आना अभी बाकी है। निगम सचिव भगवान सिंह ने बताया कि जल्द ही पीठासीन अधिकारी के नाम की सूचना मिलने की उम्मीद है।
Comments are closed.