राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
चंडीगढ़: जीरकपुर में दिनदहाड़े एक थार जीप के शीशे तोड़कर चोरों ने गाड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपये और .32 बोर का पिस्टल चोरी कर लिया।इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी है। पीड़ित जसविंदर सिंह ने बताया कि उनका अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रॉपर्टी डीलर का काम है। वह रोज की तरह सुबह अपने दफ्तर में आ गए।इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये देने आया।उन्होंने यह पैसे आगे किसी को देने थे इसलिए गाड़ी में रख दिए।
पैसे गाड़ी में रखने के बाद वह किसी काम से दफ्तर में आ गए।इसके बाद करीब दो बजे जब वह दफ्तर से बाहर निकले तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा था और उसमें रखे पैसे और .32 बोर की पिस्टल वहां नहीं थी।यह देखकर वह घबरा गए और उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।उन्होंने हैरानी जताई कि लुटेरे इतने बेखौफ थे कि दिनदहाड़े अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे जैसे व्यस्त रोड पर इस वारदात को अंजाम दे डाला।उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.