लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की रणनीति तय करने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के साथ सभी मंडल कोऑर्डिनेटर, नए प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.जानकारी के अनुसार, कोर्ट के फैसले के बाद निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी? पार्टी मजबूती से चुनाव में कैसे उतरेगी?
इन जैसे तमाम सवालों और मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी और विचार विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.आपको बताते चलें कि वर्तमान में जिला स्तर पर सेक्टर व विधानसभा की बैठकें चल रही हैं, जिन्हें मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे हैं. वहीं 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन है, जिसे पार्टी कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि उनके जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम की चर्चा भी बैठक में की जा सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार, इस बार राज्य में निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के होने हैं. कोर्ट ने कहा कि चुनाव में ओबीसी आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा. ट्रिपल टेस्ट के बिना कोई ओबीसी आरक्षण नहीं हो सकता है.कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार को तुरंत चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
Comments are closed.