अस्पताल की व्यवस्थाओ को देखने गए डिप्टी सीएम ने ठण्ड से कांपते मरीज़ को अपनी सदरी उतारकर पहनाई

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

लखनऊ:जिले के एक अस्पताल में भी मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में व्यवस्था देखने गए। इस दौरान वहां उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि वे अपने आप को रोक न सके। उन्होंने देखा कि एक मरीज बेंच पर बैठा है और उसने ऐसे कपड़े पहन रखे हैं जो उसे ठंड से बचाने के लिए नाकाफी हैं।यह देखते ही ब्रजेश पाठक ने तुरंत अपनी सदरी उतारी और उस व्यक्ति को पहना दी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अस्पताल अधिकारियों को कोरोना के साथ-साथ ठंड से बचने के उपाय करने के भी निर्देश दिए।

इस घटना की एक वीडियो ट्वीट करते हुए ब्रजेश पाठक ने लिखा, “जनमानस की सेवा ही, मेरी तपस्या है! जनमानस ही मेरा ईश्वर! आज जरूरतमंद को अपनी सदरी पहनाते हुए मन और आत्मा को एक सुकून सा मिला, सेवा से प्राप्त आनंद अनंत है।” वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना को लेकर चिंता की बात नहीं है। डॉक्टर और सरकार हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, सभी लोग सावधानी बरतें, सार्वजनिक जगहों पर मास्क का उपयोग करें। कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं, सभी सतर्क रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More