घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ नाबालिग पीड़िता ने की एसएसपी से शिकायत

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

बरेली: गांव में कुछ दबंग युवकों ने घर में नाबालिग किशोरियों को अकेला देखकर उनके साथ छेड़खानी कर दी |विरोध करने पर युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए| नाबालिग किशोरियों ने मां के साथ एसएसपी से जाकर शिकायत की, और उनसे न्याय मांगा है| घटना थाना B3 चैनपुर के गांव की है| तारीख 20 दिसंबर को लगभग 2:00 बजे प्रार्थिनी अपने गांव रजऊ परसपुर अपनी मां को देखने के लिए आई थी|

उसकी बड़ी बेटी जिसकी उम्र 14 वर्ष और छोटी जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है, वे दोनों घर पर अकेली थी| इसी बीच मौका पाकर गांव के कुछ दबंग युवक उन को अकेला देखकर घर में घुस गए ,और छेड़खानी करने लगे |विरोध करने पर उन्होंने किशोरियों के साथ मारपीट की |आरोप है कि एक ने एक बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए| लड़कियों के शोर मचाने पर आरोपी गाली गलौज करते हुए फरार हो गए| महिला ने एस एसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की मांग की है|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More