कानपुर:घाटमपुर के भीतरगांव के कुडनी कस्बे में मंगलवार की देर रात दो घंटे पागल कुत्ते का खौफ रहा। पागल कुत्ते ने कई बच्चों समेत 26 लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। कुत्ते ने कुड़नी हनुमान मंदिर से बाजार तक लोगों को दौड़ा- दौड़ा कर शिकार बनाया। गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात घेरकर पागल कुत्ते को मार डाला।
कुत्ते का शिकार हुए लोगों को सीएचसी भीतरगांव भेजे गए, यहां से चार लोगों को हैलट भेज दिया गया। एक बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोंचा गया है। बच्ची आईसीयू में संघर्ष कर रही है। बच्ची का तीन घंटे ऑपरेशन चला है। वहीं, दस मरीज कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं।
Comments are closed.