कानपुर:बिल्हौर में जीटी रोड पर मानपुर गांव के पास मंगलवार की रात कोहरे की वजह से रोडवेज बस व ट्रक में आमने सामने से टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। बस के चालक व परिचालक समेत 11 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शिवराजपुर सीएचसी भेजा। वहां से दो को कानपुर रेफर कर दिया गया।घटना के बाद जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।टक्कर लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को बस से निकालकर शिवराजपुर सीएचसी में भर्ती कराया। ट्रक चालक एटा निवासी मंजेश यादव (35) स्टेयरिंग के पास फंस गया था। गैस कटर से केबिन काटकर उसे किसी तरह बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।चालक के अलावा परिचालक शैलेंद्र त्रिपाठी भी घायल हैं। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दो सवारियों की हालत नाजुक होने पर कानपुर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Comments are closed.