आगरा: एटा शहर में ई-रिक्शा चालक को बेहोश कर लूट लिया।थाना मिरहची क्षेत्र के गांव न्यौराई निवासी दिनेश कुमार (32) को लूटा गया है। बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर परिजन उपचार करा रहे हैं। पत्नी रेखा देवी ने बताया कि पति रविवार सुबह घर से शहर में ई-रिक्शा चलाने के लिए निकले थे। घर से खेतों में खाद लगाने के लिए 10 हजार रुपये ले गए थे। देरशाम तक घर न लौटने पर बेटी काजल ने फोन किया तो बताया कि पीपल अड्डा पर हैं और कुछ देर में घर के लिए निकलेंगे।
रात को घर नहीं पहुंचे तो तलाश करने के लिए शहर में भी आए लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।बताया कि गांव के ही बंटी सब्जी की दुकान करते हैं और रोज मंडी आते हैं। सोमवार सुबह सब्जी लेने के लिए ई रिक्शा से आए तो नन्नूमल चौराहा पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा।ई-रिक्शा, 10 हजार रुपये और मोबाइल गायब है। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह राघव ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को बेहोश करके लूटने की कोई भी शिकायत थाने पर नहीं आई है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.