कानपुर के गंगा बैराज में मैगी का लुफ्त उठाते पूर्व सीएम अखिलेश यादव का वीडियो वायरल
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
कानपुर: कानपुर के गंगा बैराज मे सोमवार देर शाम लखनऊ जाते वक्त मैगी का स्वाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिया.
कानपुर में सपा विधायक इरफान से जेल में और फिर सिविल लाइंस में सपा नेता पिंटू ठाकुर से मिलने के बाद पूर्व सीएम को बिठूर में एक कार्यकर्ता के घर जाना था.वहां से जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला गंगा बैराज के पास पहुंचा तो शहर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पूर्व सीएम से कहा कि मनोज निषाद के यहां रुकिए और मैगी खा लीजिए. फिर क्या था, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाड़ियां रुकवाईं और नीचे उतरकर खुद दुकान पर गए. फिर सर्दी के बीच विधायकों के साथ धुआं निकलती मैगी का स्वाद लिया.
कानपुर के गंगा बैराज पर अखिलेश ने लिया मैगी का मजा
कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के बाद शाम को लखनऊ जाते समय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के आग्रह पर गंगा बैराज पर मैगी पर मैगी खाई। @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/2r8For2fU9— kanpur hindustan (@KanpurHindustan) December 19, 2022
Comments are closed.