लखनऊ:बी के टी तहसील के राजस्व अधिकारियों पर जमीन की पैमाइश के लिए पीड़ितों से पैसा मांगने का आरोप, पीड़ित सूरज मिश्रा ने बताया कि लेखपाल जमीन की पैमाइश के लिए पैसा मांगते हैं, 4 महीनों से पैमाइश के लिए किया गए आवेदन पर अधिकारी की पैमाइश करने के लिए करते हैं । इनकार भूमि खाता संख्या 318 व 319 (क) का मिनजुमला स्थित ग्राम मिश्रपुर परगना महोना बख्शी का तालाब में गाटा संख्या 319 (क) 500 वर्ग फुट राजकुमार गुप्ता से करें किया गया था।
जिस पर बनाने के समय दीवारें बनी है। व गेट लगा है। किंतु दीवारों पर छत पड़नी थी। जिस पर क्रयशुदा भूमि पर बनी दीवारों पर छत डालना चाहता है। जिसमें विपक्षीगण भरत लाल मिश्रा मिश्रपुर महोना बख्शी का तालाब उक्त भूमि 319 (क) पर बनी दीवारों पर छत डालने से रोक दिया गया है। भरत लाल मिश्रा पुत्र सूरज मिश्रा का कहना है कि बिना पैमाइश के छत डालने पर अवरोध हो सकता है।
जो प्रथम पक्ष में भूखंड संख्या 02 खसरा संख्या 318 व 319 (क) मिनजुमला रकबा 500 वर्ग फिट की रजिस्ट्री 2013 में राम सिंह यादव से राज कुमार गुप्ता को किया गया था । फिर दोबारा रजिस्ट्री राज कुमार गुप्ता ने 11 अप्रैल 2022 को बृजेश कुमार किया। उक्त संपत्ति कुर्सी रोड से 100 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित है। जिसका मूल्यांकन जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा 5500 प्रति वर्ग मीटर की दर से। बाय सुधा भूखंड 8 फीट ऊंची दीवार निर्मित है तथा गेट लगा है
Comments are closed.